आज बुधवार शाम 7 बजे के करीबन, एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि जांजगीर-चाम्पा के मुलमुला थाना क्षेत्र के लगरा गांव से लापता हुआ 9 साल का बच्चा मिल गया है. पुलिस ने रतनपुर के आगे क्षेत्र से बच्चे को बरामद किया है और चचेरे भाई समेत 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 1 नाबालिग है. आरोपी चचेरे भाई राहुल टण्डन, प्रशांत भैना और उमेश दिवाकर को न्यायिक।