मोकामा के मारांची थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम टाल क्षेत्र के त्रिमूहान से दोनों युवक मोटरयुक्त नाव लेकर घर लौट रहे थे। कुछ ही दूरी पर नाव में दरार आ गई और डूबने लगी। परिजन भी नाव लेकर बचाने निकले, लेकिन तब तक दोनों लापता हो चुके थे। लेकिन सुबह लकड़ी के हिस्से को तोड़कर उसी के सहारे 8 से 10 घंटे तक तैरते हुए आखिरकार गुरुवार दोपहर करीब 1बजे किनारे निकल आए।