भगोट से फाफ़ण जाने वाले सड़क मार्ग के टूटे बड़े हिस्से की मरम्मत निर्माण कंपनी ने की है। पब्लिक एप के माध्यम से मुद्दा उजागर होने के बाद लोक निर्माण विभाग के आदेशों के अनुरूप कंपनी ने यहां पर मरम्मत कार्य किया है। हालांकि यह मरम्मत कार्य अस्थाई तौर पर है तथा इसे स्थाई तौर पर किए जाने की जरूरत है। बारिश की वजह से यह मार्ग बीच में से टूट गया था।