18वीं झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कोडरमा के जे.जे. महाविघालय मैदान में होगा। इस प्रतियोगिता के लिए रांची टीम की घोषणा खेलगांव से शनिवार शाम करीब 4 बजे कर दी गयी है। जूनियर बालक-बालिका खो-खो टीम की घोषणा जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने की।