बूंदी जिले के हिंडोली थाना इलाके के झडकानिया गांव में बड़े भाई को छोटे भाई को महज इसलिए चाकू मार कर गम्भीर घायल कर दिया बड़े भाई का कसूर इतना था कि उसने छोटे भाई को शराब पीने को लेकर टोंका था। घायल युवक गिरिराज पुत्र बद्रीलाल मीणा की बहिन सुशीला ने बुधवार सुबह 6 बजे बताया कि उनका छोटा भाई मोतीलाल रोजाना शराब पीता है ओर घर आकर गली गलौच करता है।इस पर गिरिराज ने