पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश पर जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 244 लीटर शराब जब्त की गई। रविवार को शाम करीब 5:30 बजे प्रेस नोट जारी कर पुलिस ने बताया कि चांगोटोला पुलिस ने बालाघाट-नैनपुर मार्ग पर कार से 129 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की।