बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के बरेली - मथुरा हाइवे पर छतुईया फाटक पर यातायात के टीएसआई रामसेवक राठौर व यातायात कांस्टेबल सुमित कुमार ने वाहन चालकों को रोक रोकर कर यातायात के नियम बताए और उन्होंने कहा बाइक पर चलते समय हैलमेट का इस्तेमाल करें । वहीं कार चालकों को सीट बैल्ट लगाने के लिए कहा । चेकिंग होती देख वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।