गुण्डरदेही पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी जुआडीयों के विरुद्ध कार्यवाही देखने को मिला जिसमें डगनिया ग्रीन फार्म के प्लाट में जुआ खेलते 16 जुआडी को एक साथ घेराबंदी कर दबोचा गया है। सभी जुआड़ी अलग-अलग जिलों से हैं जिसके पास से 801200 नकदी और 52 पत्ती ताश सहित तीन कार को पुलिस ने जप्त किया है।