दमोह बारिश से चौपट हुई फसलों से लोग खासे परेशान है। जहां आज गुरुवार शाम 4 बजे जिले के खजूरा बालाकोट से एक परेशान किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो दो बार दवा डालने के बाबजूद भी धान की फसल में कीड़े लगने से परेशान नजर आते हुए उन्होंने वीडियो के माध्यम से कृषि केंद्र अधिकारी से फसलों का निरीक्षण कर सर्वे के आधार पर मुआवजे की मांग की है।