सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा इस वर्ष की अफीम नीति भारत सरकार द्वारा समय पर जारी कर दी,जिन किसानों ने सीपीएस पद्धति मे खेती की है,किसानों ने 900 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर से अधिक का उत्पादन दिया है,उन किसानों को चीरा पद्धति से फसल लेने का अधिकार है,और जिन किसान भाइयों ने 800 किलो से कम प्रति हेक्टर का उत्पादन दिया है वह पट्टे इस बार स्थगित रहेंगे,