आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में श्याम जी ढाबा के पीछे नवजात बच्ची मिलने से सनसनी। रोने की आवाज सुनकर लोगों ने बच्ची को बचाया। सीसीटीवी में युवक-युवती बाइक से आते व जाते दिखे, युवती की गोद से बच्ची गायब। फुटेज बुधवार शाम सामने आया। बच्ची को चाइल्ड होम भेजा गया। पुलिस जांच में जुटी।