नवादा के महावीर मार्केट में नूतन उद्यय फाउंडेशन की संचालिका प्रगति श्रीवास्तव की देखरेख में महिलाओं की उठान को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जहां बैठक में तमाम महिला उपस्थित होकर एक दूसरे के बीच चर्चा करते हुए महिलाओं की उठान पर चर्चा की है। रविवार को 4:00 बजे जानकारी प्राप्त हुआ है।