धार कोर्ट ने अर्बन ट्रैवल्स की मालिक रिद्धी कपूर को दो साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई है। रिद्धी कपूर ने पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड से हवाई टिकट बुक करने के नाम पर 24 लाख 91 हजार रुपए लिए थे। मामले के अनुसार, पीथमपुर सेक्टर-1 स्थित पिनेकल इंडस्ट्रीज अपने कर्मचारियों को व्यावसायिक कार्य के लिए देश-विदेश भेजती है।