जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने आज अमेठी जिले की दो साधन सहकारी समितियों और छह निजी खाद विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर तीन विक्रेताओं के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिन दुकानों की जांच की गई उनमें साधन सहकारी समिति गुलालपुरशंकर बीज भंडार महोना शामिल है।