मंझनपुर में चक नगर सेकेंड में रास्ते को लेकर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को एक युवक पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। युवक का आरोप है कि यह हमला तब हुआ जब वह नगर पालिका के कर्मचारी के साथ मौके पर जांच कराने गया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। महेंद्र कुमार भारतीय ने बताया कि उनके मकान तक आने-जाने के लिए रास्ता है उसी का विवाद चल रहा था।