कालपी के रामवाटिका गेस्ट हाउस में शनिवार देर रात 11 बजे खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया गया, वही इस भव्य दरबार में खाटू श्याम की अद्भुत झांकियां देखने को मिली है, इस दौरान कालपी के ही नहीं बल्कि आसपास के सैकड़ो भक्त इस खाटू श्याम के दरबार में पहुंचे और मध्यरात्रि तक भजन संध्या का आयोजन चलता रहा, इस दरबार में भजन संध्या के बीच भक्ति का माहौल देखने को मिला है।