बुधवार को देवराज नेगी खेल स्टेडियम कलपा में ATC 194 प्रशिक्षण शिविर में 10वें दिन सांस्कृतिक संध्या और पुरस्कार वितरण किया गया, इसमें मुख्य रूप से एसडीएम कल्पा अमित ने कैडेट्स का स्वागत किया। इस शिविर में 11 स्कूल चार कॉलेजों के करीब 498 कैडेट्स ने भाग लिया। समूह नृत्य में अटल बिहारी वाजपेई इंजीनियरिंग कॉलेज ने पहला स्थान प्राप्त किया।