सिसई प्रखंड क्षेत्र के नागफनी स्थित कोईल नदी में भारी बारिश के कारण जलस्तर काफी तेजी से बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने के कारण नदी का पानी 33000 वोल्ट के तार से संपर्क में आ गया। जिसके कारण पूरे क्षेत्र में घंटो बिजली बाधीत रही। वही कोईल नदी के तूफान को देखने के लिए क्षेत्र भर से लोगों के भीड़ उमड़ पड़ी।नदी के उफान को देखने के लिए पहुंचे हुए थे।