विनयनगर काली घाटी से मंगलवार शाम 6 बजे दोस्तों के साथ सरैया के गडार पुरवा के चक डैम नहाने गए 13 वर्षीय किशोर आकाश कोल का पैर फिसलने से वह चेकडैम में डूब गया,उसके साथ नहाने गए उसके साथियों ने मामले की सूचना गांव वालों को दी,मौके पर पहुचे ग्रामीणों और सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से उंसे निकाल CHC लेकर पहुचे,डॉ ने जांच कर उंसे मृत घोषित कर दिया।