ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के उनमोदन पर नागौद क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आशीष कापडिया को उनके सेवा भावना को ध्यान में ओबीसी महासभा सतना जिले का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।उन्हें मिली इस अहमद जिम्मेदारी की खबर लगते ही तहशील कार्यालय नागौद में क्षेत्र के लोगो ने मीठा खिला उन्हें दी बधाईया।