गुना में चाचौड़ा ब्लॉक के कुंभराज में 31 अगस्त को कुशवाहा समाज ने भगवान लव कुश की जयंती मनाई। कुंभराज के शिव मंदिर छबड़ा चौराहा से चल समारोह शुरू किया गया, जो की विभिन्न मार्गो से नामदेव धर्मशाला पहुंचा। जहां पर सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। भगवान लव कुश का पूजन किया गया। समाज को शिक्षित करने, संगठित करने पर जोर दिया गया।