हजारीबाग में लगातार हो रही बारिश से छड़वा डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। स्थिति को देखते हुए शनिवार को डैम के दो गेट आंशिक रूप से खोले गए। गेट खुलने से डैम परिसर का नजारा बेहद मनोरम हो गया, जिसे देखने लोग बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं।स्थानीय लोगों ने डैम में सुरक्षा घेरा और गेट की मरम्मत की मांग भी की है। फिलहाल दृश्य आकर्षक है।