सिराथू तहसील क्षेत्र के भैसहापर गाँव में सोमवार की दोपहर मेडिकल टीम पहुंची थी।यह मेडिकल टीम ने रिया नाम की लड़की का पूरी तरीके से मेडिकल चेकअप किया है और ब्लड सैंपल लिया। बताया जाता है कि राजेंद्र कुमार की 15 वर्षीय बेटी रिया को एक सांप ने छह बार से ज्यादा काटा है।मेडिकल टीम ने गांव में दवाइयो का भी छिड़काव करवाया है।गांव में दहशत व चर्चा बनी हुई है।