बाड़मेर के जैन न्याति नोहरे वार्ड संख्या 11 में गुरुवार दोपहर 1:00 बजे सड़क निर्माण पर वार्ड वासी भटक गए। वार्ड वासियों ने कहा कि ठेकेदार ने सड़क पर केवल लीपा पोती की है। ठेकेदारों से हम ठगा महसूस कर रहे हैं। वार्ड वासियों ने बताया कि आरयूआईडीपी ने सीवरेज के नाम पर सड़क तोड़कर कंक्रीट बिछा दी थी। और दो महीने बाद ठेकेदार को सड़क की याद आई तो रात भर में...।