हरसूद विकासखंड के ग्राम सोनखेड़ी की बेटी दीक्षा पिता दुर्गाराम पंवार प्रथम प्रयास में ही नीट में क्वालिफाइड हो गई तथा दीक्षा को इंदौर में कॉलेज भी मिल गया। इस उपलब्धि पर दीक्षा पंवार का ग्राम सोनखेड़ी में जोरदार स्वागत किया गया तथा मिठाई भी बांटी गई।