ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के चिपड़ी तिरूलडीह पंचायत भवन परिसर में शनिवार दोपहर 2 बजे विधायक सविता महतो ने किसानों के बीच 4 ट्रैक्टर व 54 किसानों को पंपसेट का वितरण किया गया।मुख्यमंत्री ट्रैक्टर योजना के तहत एक मीनी ट्रैक्टर व तीन बड़ा ट्रैक्टर व कृर्षि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा अनुदान पर 54 ,पंपसेट वितरण किया गया।इस मौके पर बीडीओ एकता वर्मा मौजूद थे।