पीपलू उपखंड क्षेत्र की लाइफ लाइन माने जाने वाले मासी बांध की वर्ष 2025 में पहली बार बुधवार को दो गेट खोलकर ओवरफ्लो पानी की निकासी शुरू की गई है। जल संसाधन विभाग कनिष्ठ अभियंता मुकेश गुर्जर ने बताया कि मासी बांध के दो गेट खोलकर ओवरफ्लो पानी की निकासी शुरू की गई है ।वहीं बांध की 725 फीट लंबी चादर भी 2 फीट के वेग से बह रही है। इसके चलते मासी नदी उफान पर है।