प्रैस नोट--- झंडूता विधानसभा क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए हर गांव में पहंुच रहे विधायक जीतराम कटवाल ने मंगलवार को 4 पंचायतों का दौरा किया। उन्होंने बड़गांव गलू पंचायत में 20, जड्डू कुलज्यार में 30, मलरांव में 25 और पपलोआ पंचायत के गाह घोड़ी गांव में 22 प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।