दानपुर बोर्डर पर बाइक लेकर जा रहे दंपत्ति इस दौरान अचानक जंगल आई नील गाय बाइक से टकराई पत्नी को लगी चोट, जिसके बाद राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि इतु पत्नी दिलीप निवासी मोर महुड़ा का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।