दमोह जबलपुर मार्ग पर घटिया के पास एक तेंदुआ दिखाई देने का वीडियो सामने आया है। घटना दौरान तेंदुआ मुख्य मार्ग के किनारे लगे डिवाइडर पर बैठा दिखाई देने के बाद राहगीरों को देखकर जंगल की ओर भाग निकला। वहीं रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने घटना मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। यह घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की है। जिसका वीडियो आज गुरुवार रात 10 बजे से वायरल हो रहा है।