विश्रामपुर व रेहला में सैरात बंदोबस्ती की स्थगित तसीलि को लेकर नप कार्यालय में 21 अप्रैल को समीक्षा बैठक होगी। इसकी जानकारी शनिवार की शाम चार बजे नप के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खण्डेत ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि विश्रामपुर नगर परिषद द्वारा क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक,प्रतिदिन बाजार,हाट एवं ठेला की बंदोबस्ती की नीलामी की गई थी।