कैन्ट थाना क्षेत्र में आने वाले झांसी रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से 30-31 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर भगवान के मुकुट और छत्र चोरी कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गया मशरुका भी जब्त कर लिया है।