रींगस कस्बे के फाटक संख्या 108 के ऊपर से गुजर रही आरओबी पुलिया पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी जिससे बाइक सवार रींगस निवासी 40 वर्षीय नवरंग लाल जांगिड़ घायल हो गया। घायल को शहर के राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र बावलिया ने बताया कि टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक पिकअप को लेकर मौके से फरार हो गया