सोमवार की सांय करीब 4:00 मिली जानकारी के मुताबिक नहटौर के मोहल्ला गुलीतालाब मे पुलिस अली खान को गिरफ्तार करने के लिए गई थी।पुलिस को देखकर अली खान ने मकानो की छतो पर स्टंट लगाते हुए पुलिस को खूब दौड़ाया था।कड़ी मशक्कत के बाद पुरुषों ने उसे पकड़ा था। चार माह पूर्व एक मारपीट के मामले में वांछित चल रहा था।पुलिस ने उसका चालान कर दिया।