खोलार नदी पर बना पुल बीच से टूट गया है। 2008 में तैयार हुआ यह पुल और उसके बाजू में बना पुराना पुल दोनों ही क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इससे देवरी, बुंदेली, कसाईपाली और चाकाबुड़ा पंचायतों के हजारों लोग प्रभावित हैं। सरपंचों ने मिलकर अस्थायी इंतजाम के तहत पुल पर बोल्डर और मुरूम डालकर पैदल व दोपहिया वाहनों का आवागम