पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रधानमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और उनके दिल्ली पहुंचने के पहले ही केंद्र सरकार ने 1500 करोड रुपए की आर्थिक सहायता जारी कर दी है। केंद्र सरकार के सहयोग से आपदा के समय भी एनडीआरएफ से लेकर आर्मी, आइटीबीपी, एयर फोर्स सब के सब राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए थे।