आमला तहसील में भव्य आयोजन के बाद कलश रथ यात्रा ने बैतूल तहसील के जावरा में शुक्रवार शाम 5:00 बजे प्रवेश किया तहसील समन्वयूर के नेतृत्व में जावरा से खदरा सुहागपुर हारूल बटोर वह बैतूल शहर में दिव्याखंड दीप की माता और माता भगवती देवी शर्मा के व्यक्तित्व से लोगों को परिचित कराया जा रहा है