आलोट यूनियन एकता क़े अंतर्गत आने वाले टेंट,साउण्ड,लाइट,केटरिंग,ढोल,फोटो ग्राफी,टेक्सी संचालक की बैठक स्थानीय अंजुमन जमात खाने में आयोजित की गई जिसमें समस्त संचालकों मे एक निर्णय लिया कि यदि आयोजक व्यक्ति द्वारा समय पर भुगतान नही किया तों अन्य संचालक कार्य नही करेगा, वही टीआई चौहान ने समझाइश दि की लगन और सामंजस्य से बनाकर कार्य करें ताकि विवाद की स्थिति न बने।