गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आपदा प्रभावित थराली क्षेत्र का दौरा करने के बाद मंगलवार को श्रीनगर गढ़वाल में कार्यकर्ताओं से भेंट की। सांसद बलूनी ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि आपदा के समय केंद्र और राज्य सरकार की सभी एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं।