वनसत्ती घाट पर युवक की डूबकर मौत: चार घंटे बाद मिला शव वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत नियारडीह स्थित मां वनसत्ती घाट पर एक बड़ा हादसा हुआ। शुक्रवार को एक युवक गंगा स्नान करते समय पैर फिसलने से डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक का नाम शिवम् (19 वर्ष) निवासी बिरापट्टी, थाना शिवपुर है, जो अपने ननिहाल चौबेपुर खुर्द, थाना चोलापुर आय