माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के धमना गांव निवासी आशा कार्यकत्री ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है, शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरा वेतन नहीं आया है,बीसीपीएम के द्वारा वेतन आधा वेतन मांगा जा रहा है,तब वेतन डालने की कहती है, आशा कार्यकत्री ने गंभीर आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को दिन बुधवार समय 3 बजे शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।