बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नया रोड में आज बुधवार को एक अनियंत्रित कोयला लदा हाइवा वाहन पलटने से बच गई है।हलाकि इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर नाली में जा घुसा वाहन में कोयला लदा हुआ है।सुबह लगभग साढ़े दस बजे बताया गया की एक अनियंत्रित कोयला लदा हाइवा वाहन संख्या OD09P1934 अनियंत्रित होकर नाली में जा घुसा है।हलाकि इस घटना में चालक और उपचालक सुरक्षित हैं।