हनुमानगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव कमाना में एक नाबालिक बालक तीन दिन से लापता है। पुलिस ने इस संबंध में अपहरण की आशंका में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गुरचरण सिंह बाजीगर निवासी कमाना ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र सुखपाल सिंह उम्र 16 वर्ष तीन दिनों से दोपहर को बिना बताए घर से लापता हो गया। आशंका है कि उसे अज्ञात शख्स बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया।