समस्तीपुर सदर अस्पताल में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। एक्स-रे रूम करीब 1 घंटे तक अंदर से बंद था। बाहर मरीज एक्स-रे कराने के लिए इंतजार कर रहे थे। हंगामे के बाद गेट खुलवाया गया तो बाथरूम से एक लड़की निकली। लोगों ने कर्मचारियों पर गलत गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाकर हंगामा किया। इस बीच लड़की धौंस दिखाकर मौके से फरार हो गई।