भोपाल के हबीबगंज इलाके में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 12 वर्षीय देव विश्वकर्मा की झूला झूलते समय फंदा लगने से मौत हो गई। सावन माह में घर के सामने मां की साड़ी से बनाया गया झूला बच्चों के लिए बंधा था। देव रात में दोस्तों संग झूल रहा था, तभी साड़ी का फंदा उसके गले में फंसकर कस गया|