खलीलाबाद के सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने पचपोखरी से गोरखपुर रोड पर आवागमन करने व ग्रामीणों की सुविधा हेतु रोडवेज बस को रविवार की दोपहर 12:00 बजे दिखाई हरी झंडी किया रवाना। बता दें की काफी लंबी समय से ग्रामीणों को रोडवेज बस का इंतजार था। मात्र ₹21 के किराए में पचपोखरी से ग्रामीण खलीलाबाद शहर की यात्रा कर सकेंगे। स्थानीय लोगों ने जमकर की प्रशंसा।