जिले के ग्राम सकरौद में शिक्षक देवेंद्र हरमुख के घर दुर्लभ ब्रह्मकमल का फूल खिला। यह अद्भुत नजारा देखकर शिक्षक ने रातभर रतजगा किया और अपने मोबाइल कैमरे में इसे कैद कर लिया। शिक्षक देवेंद्र हरमुख ने बताया कि आमतौर पर ऐसा दृश्य हिमालयी क्षेत्रों में ही देखने को मिलता है। यह फूल साल में केवल एक बार, वह भी रात में खिलता है।