देवली मांजी पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को देवली मांजी में नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है। चैकिंग के दौरान आरोपी रईस मोहम्मद उर्फ रईस गुर्जर से एक बंदूक व 7 जिंदा कारतूस तथा आरोपी इदरीस से 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दोनों आरोपी ग्राम हरिपुरा मांजी में हुई गाड़ियों व घरों में तोड़फोड़ की घटना में शामिल बताए गए है।