जलालगढ़ प्रखंड में गुरुवार दिन के 10 बजे से शाम के लगभग 5 बजे तक चक पंचायत एवं एकंबा पंचायत में राजस्व महाअभियान शिविर में सैकड़ो रैयतों ने भाग लिया।अंचलाधिकारी सबीहुल हसन सीआई सुमन कुमार एवं कर्मचारी सद्दाम हुसैन ने बताया कि राजस्व महाअभियान का मुख्य उद्देश्य जमीन के कागज में सुधार करना इसी के को लेकर राजस्व विभाग पहुंच रहा है आपके द्वार।