आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो शुक्रवार को 5 बजे गिरिडीह पहुंचे।यहां नया परिषदन भवन में कार्यकर्ताओं नें सुदेश महतो का गर्मजोशी के साथ स्वगत किया. इसके बाद श्री महतो नें नए परिषदन भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की ओर संगठन को मजबूत करनें पर बल दिया।